समस्तीपुर बना बिहार का नया कोरोना बम, एक दिन में सामने आये 16 नए कोरोना मरीज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में कोरोना वायरस का बड़ा बिस्फोट हुआ है.यहाँ तेजी से संक्रमण ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. समस्तीपुर में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. बीती देर रात तक जारी आंकड़े में 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जिसमें रोसरा के चार और दलसिंहसराय के 3 मरीज शामिल थे. इसके बाद गुरुवार को जारी आंकड़े में 16 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से 22 कोरोना संक्रमित जिले के अलग-अलग जगहों पर बने क्‍वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे.

दलसिंहसराय में एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद दलसिंहसराय जिला प्रशासन के आदेश के बाद दलसिंहसराय सब्जी मंडी को बंद करा दिया गया है. साथ ही पूरे इलाकों को सैनिटाइज का किया जा रहा है. कोरोना संक्रमित  मरीज मिलने के बाद एहतियातन दलसिंहसराय शहर के सभी दुकानों को भी बंद कर दिया गया है. वहीं, उसके परिवार के सभी सदस्यों को भी क्‍वारंटाइन सेंटर में रखा गया है जहां से सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा.

जिले में मिले 23 नए मामलों में मोरवा के 9, उजियारपुर के 4, रोसरा के 4, दलसिंहसराय के 3,  समस्तीपुर टाउन के 2 और ताजपुर के 1 मरीज शामिल हैं. जिले में बढ़ रहे कोरोनावायरस मरीजों की संख्या पर अपर समाहर्ता राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कुल 23 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है और इनमें से सभी प्रवासी हैं. ये सभी कोलकाता, सूरत, तमिलनाडु, मुंबई, दिल्ली आदि से आए हुए हैं.

Share This Article