नए साल में सलमान खान का डांस का वीडियो वायरल, टेबल पर चढ़ गए दबंग खान

City Post Live

नए साल में सलमान खान का डांस का विडियो वायरल, टेबल पर चढ़ गए दबंग खान.

सिटी पोस्ट लाइव : बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान ने नए साल के जश्न मनाने के चक्कर में इतने मूड में आ गए कि टेबल पर चढ़कर डांस शुरू कर दिया.सलमान ने नए साल में  अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में पार्टी रखी थी. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. पार्टी में सलमान खान के करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

शुरू से ही अपने खास अंदाज के लिए अपने चाहने वालों के बीच में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. सलमान खान अक्सर अपने करीबियों को प्राइवेट पार्टी देते रहते हैं. जिसमें अनोखा रूप देखने को मिलता रहता है. हाल ही में सलमान ने नए साल के जश्न में एक प्राइवेट पार्टी रखी थी. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर वायरल कर रहे हैं.

सलमान खान ने अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में न्यू ईयर सेलेब्रेशन की पार्टी रखी थी. इस पार्टी में सलमान ने ‘दबंग 3’ की एक्‍ट्रेस सई मांझरेकर के साथ टेबल पर चढ़कर डांस किया. जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.सलमान खान की इस पार्टी में एक्‍स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को भी देखा गया. पार्टी में सलमान के साथ काम कर चुकी डेटी शाह भी शामिल रही.अभिनेत्री सई मांझरेकर निर्देशक महेश मांझरेकर की बेटी हैं. सई मांझरेकर ने सलमान खान की ‘दबंग 3’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यु किया है.

Share This Article