सलमान खान पर भारी पड़ गईल निरहुआ ,रेस -३ के पीछे छोड़ देलस बॉर्डर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव :शुक्रवार को सलमान खान पर भारी पद गया भोजपुरिया फिल्म के थर्ड ग्रेड के हीरो निरहुआ .खबर के अनुसार निरहुआ एंटरटेनमेंट की बहुचर्चित फिल्म ‘बॉर्डर’ ने बिहार में पहले ही दिन बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ को पछाड़ दिया है. जिस-जिस शहर में दोनों फिल्में साथ में लगी है, वहां ‘बॉर्डर’ की तुलना में ‘रेस 3’ ठंडी पड़ती नजर आ रही है. मोतिहारी में एक ही कैम्पस में दो सिनेमा हॉल है संगीत सिनेमा और पायल सिनेमा.जायसवाल बंधु के इन सिनेमाघरों के साइकिल स्टैंड का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें संगीत सिनेमा के सायकल स्टैंड में 10 सायकल तो पायल में जहां ‘बॉर्डर’ लगी है वहां साइकिल की लंबी कतार है.

भोजपुरी फिल्म ‘बॉर्डर’ में निरहुआ भारतीय सेना के एक जवान के किरदार में नजर आ रहे हैं. और उनकी हीरोइन भोजपुरी की सुपरहिट एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे हैं. फिल्‍म में एक्‍शन और देशभक्ति का जबरदस्‍त डोज है. निरहुआ की हीरोइन बनी आम्रपाली इस फिल्‍म में नगमा के किरदार में नजर आ रही हैं, जो सबकुछ छोड़ कर निरहुआ के पास आ जाती है.इस फिल्‍म के ट्रेलर को यूट्यूब पर भी जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिल चूका है. एक फौजी के किरदार में निरहुआ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं क्योंकि निरहुआ हीरो कम फौजी ज्यादा नजर आता है. एक्‍ट्रेस आम्रपाली दुबे इस फिल्‍म में नगमा के किरदार में बेजोड़ नजर आ रही हैं.

Share This Article