छोटे शहर से लेकर तो मेट्रो तक और मल्टीप्लेक्स से लेकर तो सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों तक, सभी जगह सलमान और रेस 3 का जादू छाया हुआ है.पटना में लोग बड़ी संख्या में शो की बुकिंग करा चुके हैं.सलमान ने अपने दम पर सिनेमाघरों तक लोगों को ला दिया है और पहले वीकेंड पर ही फिल्म के सौ करोड़ क्लब में शामिल होने के पूरे आसार हैं.पटना के सिनेमा घरों के भी ज्यादातर सीटें बुक हो चुकी हैं.
सिटी पोस्ट लाईव ;ईद का मौका हो और सलमान की फिल्म आ जाए तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचने की संभावना ऐसे ही परबल हो जाती है.अक्सर ईद के मौके पर सलमान अपनी कोई न कोई फिल्म लेकर शानदार ओपनिंग के लिए आ ही जाते हैं.उम्मीद के अनुसार सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग ले चुकी है. पटना के साइन पोलिस में सुबह के शो में ही भारी भीड़ नजर आ रही है और पहले वीकेंड की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी है.सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी लंबे समय बाद भीड़ नजर आने की उम्मीद है .क्योंकि एडवांस बुकिंग अच्छी हुई है. शाम और रात के शो के भी ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं.रात साढ़े दस बजे के शो में भी सिनेपोलिस में मुश्किल से टिकेट उपलब्ध है.
छोटे शहर से लेकर तो मेट्रो तक और मल्टीप्लेक्स से लेकर तो सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों तक, सभी जगह सलमान और रेस 3 का जादू छाया हुआ है.पटना में लोग बड़ी संख्या में शो की बुकिंग करा चुके हैं.सलमान ने अपने दम पर सिनेमाघरों तक लोगों को ला दिया है और पहले वीकेंड पर ही फिल्म के सौ करोड़ क्लब में शामिल होने के पूरे आसार हैं. जहां तक पहले दिन का सवाल है तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 से 35 करोड़ तक का रहने की संभावना है.फिल्म को थ्री-डी फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. टिकट रेट भी थोड़े बढ़ाए गए हैं इसलिए कलेक्शन अच्छे आने की उम्मीद है.