शराबबंदी वाले बिहार में जब्त शराब बेचने पर गिरी गाज, थाने के दारोगा और मुंशी गिरफ्तार

City Post Live - Desk

शराबबंदी वाले बिहार में जब्त शराब बेचने पर गिरी गाज, थाने के दारोगा और मुंशी गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइवः शराबबंदी वाले बिहार में अक्सर यह खबरें सामने आती रही है कि पुलिसवालों के संरक्षण में भी शराब का धंधा फलता-फूलता है। हांलाकि सरकार और पुलिस महकमा वैसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त भी रहा है ऐसे मामले सामने आने के बाद कार्रवाई भी हुई है। ताजा मामला गोपालगंज का है। पटना से मद्य निषेध इकाई की टीम ने मंगलवार को गोपालगंज जिला के कुचायकोट थाने में छापेमारी की। छापेमारी की भनक मिलते ही थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह थाना छोड़कर फरार हो गया था।

कुचायकोट थाना में जब्त शराब को लगातार तीन दिन तक मिलान किया गया तो करीब ढाई सौ लीटर शराब कम पाया गया। वही अवैध रूप से रखे 50 लीटर स्प्रिट को थाना परिसर से जप्त किया गया।इसके बाद मद्य निषेध इकाई की टीम ने थानेदार समेत छह लोगों पर केस दर्ज कराया है।

वहीं थाने के आरोपी दारोगा अशोक यादव और एक मुंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है।मंगलवार से शुरू हुआ ऑपरेशन गुरुवार रात 2रू30 बजे तक चली। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट आया जिसमें शराब बेचने की पुष्टि हो गई। इसके बाद थाने में हिरासत में रखे गए दारोगा और मुंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Article