‘सहनी’ ने कीर्ति आजाद का पत्ता साफ करा दिया है, दिल्ली या झारंखडं की किसी सीट से लड़ सकते हैं !

City Post Live - Desk

‘सहनी’ ने कीर्ति आजाद का पत्ता साफ करा दिया है, दिल्ली या झारंखडं की किसी सीट से लड़ सकते हैं !

सिटी पोस्ट लाइवः दरंभंगा से कांग्रेस के टिकट पर संभावित उम्मीदवार माने जाने वाले दरभंगा के मौजूदा सांसद कीर्ति झा आजाद की उम्मीदवारी पर मुकेश सहनी ने ग्रहण लगा दिया है और अब खबर है कि दरभंगा सीट की बजाय कीर्ति झा आजाद दिल्ली या झारखंड की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत में मुकेश सहनी ने दावा किया है कि दरभंगा सीट उनकी ‘वीआईपी’ पार्टी को मिल गयी है और रविवार को इसका औपचारिक एलान भी हो जाएगा। मुकेश सहनी ने हीं यह दावा किया है कि कीर्ति झा आजाद दिल्ली या झारखंड की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

सहनी ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन महागठबंधन के लिए सभी 40 सीटों पर प्रचार करूंगा.सहनी ने कहा कि सीटों को लेकर 95 फीसदी बातचीत फाइनल हो चुकी है जिसकी घोषणा रविवार को पटना में होगी. लेकिन साथ में ये भी कहा कि मेरे चुनाव लड़ने की उम्मीद कम ही है. सहनी ने कहा कि घोषणा से पहले एक बार फिर सभी पार्टियों के नेता आपस में मिलेंगे. ये कोई जरूरी नहीं कि राहुल गांधी से सबकी मुलाकात ही हो.

Share This Article