सहरसा : तेज रफ़्तार का कहर, दिल्ली जा रही 76 यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सहरसा से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां, करीब 76 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गयी. यह बस सहरसा से दिल्ली जा रही थी और इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया. वहीं, इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. यह घटना पूर्वी चम्पारण के कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो गांव के पेट्रोल पंप के समीप एनएच-28 पर हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, देर रात बस काफी तेज रफ़्तार में थी. इस दौरान बाइक सवार को बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित हो गयी और खाई में गिर गयी. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी और लोगों को बचाने में जुट गए. बता दें कि, इस दौरान काफी बारिश हो रही थी जिसके कारण बचाव कार्य में देक्कतें आ रही थी. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए.

वहीं, किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. साथ ही यात्रियों को बेलवा माधो गांव के पेट्रोल पम्प पर रुकने और खाने की व्यवस्था की गई. इस घटना की सूचना पर कोटवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने में जुट गयी. जानकारी के मुताबिक, बस में सहरसा से 20 यात्रियों ने सफर शुरू किया था, जबकि दरभंगा और मुजफ्फरपुर से अन्य यात्री बस में सवार हुए थे. जिसके बाद यात्रियों की कुल संख्या 76 थी.

Share This Article