सहारा इंडिया ने निवेशको को दिया तगड़ा झटका, कहा- अभी लौटाने को नहीं है उसके पास पैसा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सहारा इंडिया ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निवेशकों के पैसे लौटाने के आदेश को ठेंगा दिखा दिया है. गौरतलब है कि सहारा के निवेशकों की इस शिकायत के बाद कि सहारा पैसा नहीं लौटा रहा है, सुशील कुमार मोदी ने सहारा को तमाम निवेशकों के पैसे लौटाने का आदेश दिया था. लेकिन सहारा इंडिया ने अखबारों में विज्ञापन छपवा कर अपने लाखों निवेशकों के साथ साथ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को तगड़ा  झटका दे दिया है. सहारा इंडिया के विज्ञापन के अनुसार कंपनी निवेशकों का जमा पैसा अभी नहीं लौटा सकती. इंतजार करना होगा, लेकिन कितना, ये  नहीं बताया गया है .

सहारा इंडिया ने ऐसा कर बिहार के उप मुख्‍य मंत्री सुशील कुमार मोदी को तो खुल्लेयाम  चुनौती दे ही दी है साथ ही अपने लाखों निवेशकों की नींद भी उड़ा दी है. अब निवेशकों को अपना पैसा डूब जाने का डर सता रहा है. गौरतलब है कि मोदी ने पिछले महीने  सहारा इंडिया को अपने सभी निवेशकों के पैसे लौटा देने का आदेश दिया था . मोदी ने  निवेशकों का पैसा न लौटाने की शिकायतों पर बिहार भर में सहारा इंडिया के खिलाफ कार्रवाई की धमकी भी दी थी. लेकिन आज विज्ञापन के जरिये सहारा इंडिया ने ये साफ कर दिया कि अभी वह पैसा लौटने नहीं जा रहा. कब लौटाएगा , सहारा इंडिया को भी पता नहीं. सहारा का कहना है कि निवेशकों का पैसा लौटाने को पैसे नहीं हैं . सुप्रीम कोर्ट और सेबी का झमेला है . 20 हजार करोड़ की परिसंपत्ति होने का दावा जरुर किया गया है . लेकिन इसके साथ यह भी कह दिया गया है कि अभी बेचकर अथवा गिरवी रखकर निवेशकों का भुगतान संभव नहीं हो पाएगा .

इतना ही नहीं बल्कि सहारा इंडिया ने अपने निवेशकों को धमकी भी दे दी है कि भुगतान प्राप्‍त करने को लेकर अगर अशांति पैदा करने की कोशिश की गई तो भविष्‍य में क्षति भी हो सकती है. दरअसल, मामला यह है कि सहारा इंडिया में बिहार के निवेशक, जिनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा है, वे परेशान हैं . निवेशकों की शिकायतों के बाद सुशील कुमार मोदी ने सहारा को निवेशकों के सारे पैसे लौटा देने का अल्टीमेटम दिया था, जिसे मानने से सहारा इंडिया ने साफ इंकार कर दिया है.

गौरतलब है कि बिहार के निवेशकों की कई सौ करोड़ रुपये सहारा इंडिया में फंसे हैं. ज्यादा निवेशक गरीब तबके के लोग हैं. 90 फीसदी से अधिक राशि इन्ही गरीब कामगार लोगों के हैं. ये अपनी मजदूरी से रोज कुछ न कुछ बचाकर सहारा इंडिया के एजेंट के पास जमा करा देते थे . अब ऐसे लोगों को अपनी जमा राशि साफ तौर पर डूबती हुई दिखाई पड़ रही है. आज के सहारा के विज्ञापन के बाद निवेशकों के बीच हडकंप मच गया है. सहारा दफ्तरों में निवेशक अपने पैसे की निकाशी को लेकर पहुँचने लगे हैं.

Share This Article