सिटी पोस्ट लाइव – समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता की डेल्ही के गुरुग्राम मेदंता अस्पताल में शनिवार को मृतुयु हो गयी वो पिछले चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थी मुलायम और साधना एक दूसरे करीब उस वक्त आए जब मुलायम सिंह की मा का हालत बेहद खराब था |
साधना मुलायम को उस वक्त भा गयी थी
और वो अस्पताल में भर्ती थी साधना ने मुलायम की माँ मूर्ति देवी की काफी सेवा की वो एक नर्स के तौर पर तैनात थी इसके बाद दोनों में नजदीकिया बढ़ी प्रेम हो गया साधना मुलायम को उस वक्त भा गयी थी जब मुलायम की माँ को गलत इंजेक्शन लगाने से रोक लिया था | गलत इंजेक्शन नही लगने दिया वही २००३ में मुलायम की पत्नी और अखिलेश की माँ मालती देवी का निधन हुआ तो सार्वजनिक तौर पर मुलायम सिंह ने साधना को पत्नी का दर्जा दिया |
साल 1988 में सब कुछ बदल गया
साल 1982 से लेकर साल 1988 तक साधना गुप्ता और मुलायम सिंह के बीच क्या था ये किसी को पता नही था सिर्फ अमर सिंह एकलौते व्यक्ति थे जो जानते थे लेकिन उन्होंने किसी से कुछ भी नही कहा की मुलायम को प्यार हो गया है कहते भी कैसे घर में मुलायम की पहली पत्नी मालती और बेटा अखिलेश जो था| लेकिन साल 1988 में सब कुछ बदल गया मुलायम मुल्ख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार थे साधना भी अपने पति से अलग रहने लगी अपने बेटे प्रतिक के साथ इसी बीच अखिलेश से साधना को मुलायम मिलवा दिए थे | साधना मूलरूप से यूपी की रहने वाली थी साल 1986 में उनकी शादी फरुखाबाद के chandra प्रकश गुप्ता से हुई थी शादी के बाद साधना ने प्रतिक को जन्म दिया था प्रतिक के जन्म के बाद साधना और उनके पति chandra प्रकश अलग रहने लगे दोनों का तलाक हो गया इसके बाद साधना मुलायम सिंह के संपर्क में आयी वो सपा कि कार्यकर्ता थी शादी जब मुलायम से हुई तो अखिलेश और मुलायम के बीच दूरिय बढ़ गयी अखिलेश बहुत दिनों तक अपने पिता से नाराज थे |