‘सदानंद बाबू’ खिसियाए हुए हैं, दो टूक बोले-‘यूपी की तरह बिहार में अकेले लड़ सकते हैं चुनाव’

City Post Live - Desk

 ‘सदानंद बाबू’ खिसियाए हुए हैं, दो टूक बोले-‘यूपी की तरह बिहार में अकेले लड़ सकते हैं चुनाव’

सिटी पोस्ट लाइवः मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता सदानंद सिंह ने दो टूक कहा है कि अगर कांग्रेस के साथ सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो कांग्रेस यूपी की तरह बिहार में भी अकेले लड़ने में सक्षम है। आपको बता दें कि महागठबंधन में सीटों का पेंच अब तक नहीं सुलझ सका है। हांलाकि बैठकों, बातों और मुलाकातों का दौर जारी है लेकिन मगजमारी खत्म नहीं हो रही है और इस देरी से महागठबंधन के सहयोगियेां के बीच कई बार रार ठनने की खबर आ रही है। अब खबर यह है कि सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और राजद में हीं ठन गयी है। सदानंद सिंह ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस के साथ सम्मानजनक समझौता होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारा नेतृत्व सक्षम है. जिस प्रकार से यूपी में फैसला लिया गया दूसरे राज्यों में भी फैसला लिया जाएगा.

सदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में भी कांग्रेस फ्रंट से लड़ेगी. मतलब कांग्रेस समझौते को तैयार नहीं है. इधर दिल्ली में नेताओं को बुलाया गया है. दिल्ली में ही महागठबंधन के नेता अंतिम मुहर लगाएंगे.अब वहां पर क्या होता है इसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी. लेकिन जिस तरह पहले जीतन राम मांझी और अब सदानंद सिंह ने बयान दिया है.

Share This Article