महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे सच्चिदानंद राय, ब्राहजन एकता परिषद देगा समर्थन
सिटी पोस्ट लाइवः टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी के कद्दावर नेता सच्चिदानंद राय ने बगावत की राह की ले ले है। वे महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और उन्हें इस लड़ाईमें ब्रहाजन एकता परिषद का साथ मिला है। ब्रहाजन एकता परिषद ने उन्हें समर्थन देने का एलान किया। पटना में ब्राहजन एकता परिषद के अध्यक्ष जे.एन. त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सच्चिदानंद राय को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रमुख ब्रहमजन सदस्यों ने भाग लिया। इस
बैठक में सच्चिदानंद राय को समर्थन देने के अलावा विभिन्न संसदी क्षेत्रों से ब्रहमजन उम्मीदवारों को विजय बनाने का निर्णय लिया गया चाहे वे किसी पार्टी से संबंध रखते हों। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.एन. त्रिवेदी के अलावा आर.एन. मिश्रा, पंडित जी पांडे, अंजनी कुमार राजू, लक्ष्मण पांडेय, भागवत शर्मा, अरबिन्द जी, प्रभाकर चैबे सहित कई लोग मौजूद थे।