सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अखिल भारतीय खेत और ग्रामीण मजदूर सभा के द्वारा पार्टी ऑफिस से जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के माध्यम से मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम की गारंटी देने के साथ-साथ 600 रोजाना मजदूरी देने, भूमिहीन मजदूरों को बांस गीत का पर्चा देकर उन्हें आवास मुहैया किया जाए। इसके साथ ही सरकारी विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ने के पहले उन्हें सरकार आवासीय सुविधा दें उसके बाद उसे उजाड़ा जाए.
मनरेगा मजदूरों के भुगतान में धांधली की जांच कर भुगतान कराने और शहरी मजदूरों को भी मनरेगा योजना से जोड़ने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में शामिल अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र देव वर्मा ने कहा कि मनरेगा मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को लेकर यह प्रतिवाद मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया है सरकार से विभिन्न मांगों को मांगा गया है अगर यह जल्द पूरा नहीं होगा तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट