सिटीपोस्टलाईव:(सोमनाथ) देशभर में लोगों के मन में आजकल एक बड़ा सवाल है-क्या 2000 के नोट बंद हो जायेगें ? सोशल मिडिया में दिन दो हजार के नोटों को बंद किये जाने की खबर लगातार चल रही है.लेकिन अब ये साफ़ हो गया है कि इस कहबर में दम नहीं है.यह महज एक अफवाह है.इस अफवाह पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार 2000 के नोट नए नोट बंद करने के किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. पिछले महीने सामने आए नकदी संकट को देखते हुए खासकर 500 रुपए के नोटों को पर्याप्त मात्रा में जारी किया गया है.
2000 के नोट पर सफाई देने के बाद ,पेट्रोलियम पदार्थों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने की जोर पकड़ती मांग पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इस बारे में सभी राज्यों की सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि “हम राज्यों पर अपनी राय थोप नहीं सकते कि पेट्रोलियम पदार्थों को नयी कर प्रणाली के तहत लाया ही जाए, क्योंकि उनकी अपनी कठिनाइयां हो सकती हैं. हम इस सिलसिले में राज्यों की सहमति की प्रतीक्षा कर रहे हैं.” साथ ही वित्त राज्यमंत्री ने एक सवाल पर इस आरोप को सिरे से खारिज किया कि जीएसटी के चलते महंगाई बढ़ी है.