सिटी पोस्ट लाइव : पटना के पंचायत परिषद् में रालोसपा कार्यकारिणी की बैठक ख़त्म होते ही रालोसपा समर्थकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये. बता दें कि रालोसपा कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी. लेकिन बाहर रालोसपा समर्थकों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं. गौरतलब है कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने दिल्ली गए थे. वहां शुक्रवार को शाह से उनकी मुलाकात होने वाली थी. हालांकि, शाह के चुनावी दौरों के कारण यह मुलाकात नहीं हो सकी.
रालोसपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना में हुई बैठक में भी उपेन्द्र कुशवाहा कोई बड़ा फैसला नहीं ले पाए. उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को 30 नवम्बर तक सीटों के बारे में फाइनल फैसला ले लेने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ये आखिर डेडलाइन है.उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के भूपेंद्र यादव के साथ हुई बैठक में उन्हें जीतनी सीटों का ऑफर दिया गया है, वह स्वीकार नहीं है.कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से बीजेपी के द्वारा दिए गए ऑफर को नामंजूर कर दिया गया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि कईबार फोन पर बातचीत कर वो अमित शाह से मिलने गए लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया.
वही आज उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को 30 नवम्बर तक सीटों के बारे में फाइनल फैसला ले लेने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ये आखिर डेडलाइन है.उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के भूपेंद्र यादव के साथ हुई बैठक में उन्हें जीतनी सीटों का ऑफर दिया गया है, वह स्वीकार नहीं है.कुशवाहा ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से बीजेपी के द्वारा दिए गए ऑफर को नामंजूर कर दिया गया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि कईबार फोन पर बातचीत कर वो अमित शाह से मिलने गए लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अब उनकी तरफ से बीजेपी के किसी नेता से सीटों को लेकर बातचीत करने की पहल नहीं की जायेगी. बीजेपी के नेता पहल करेगें तो बात करेगें. लेकिन खुद बातचीत की पहल नहीं करेगें. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वो केवल प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने की कोशिश करेगें.
यह भी पढ़ें – “उपेन्द्र कुशवाहा अगर महागठबंधन में गये तो उनके साथ कोई नहीं होगा”- ललन पासवान