रग्बी प्लेयर स्वीटी कुमारी को CM नीतीश ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन.

City Post Live

रग्बी प्लेयर स्वीटी कुमारी को CM नीतीश ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन.

सिटी पोस्ट लाइव : इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर-2019 घोषित बिहार की रग्बी प्लेयर स्वीटी कुमारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. नीतीश कुमार ने स्वीटी कुमारी को बधाई और  शुभकामना दी. उन्होंने स्वीटी कुमारी को आश्वस्त किया उसे आगे बढाने के लिए हरसंभव मदद सरकार करेगी.मुख्यमंत्री ने बिहार में अन्य खेलों की तरह रग्बी खेल के भी एकलव्य सेंटर खोलने का आश्वसन दिया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, स्वीटी कुमारी के पिता दिलीप चौधरी और रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति मौजूद थे.गौरतलब है कि इस वर्ष इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर-2019 घोषित स्वीटी कुमारी को एशियन यूथ व सीनियर रग्बी चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर का खिताब मिल चुका है. साथ ही राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में खेल सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद स्वीटी कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री से उसे हर संभव मदद का आश्वासन मिला है. वह मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत खुश है.स्वीटी ने कहा कि वह बिहार के मान सम्मान के लिए आगे और ज्यादा मेहनत करेगी. इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर-2019 घोषित स्वीटी कुमारी का मकसद अपने पिता के सपने को पूरा करने के साथ साथ बिहार का परचम खेल की दुनिया में लहराना है.

Share This Article