लगातार उठ रही तेजप्रताप के खिलाफ कारवाई की मांग, रघुवशं के बाद ‘भाई’ ने भी खोला मुंह’
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद लगातार तेजप्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है। कल राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद ने संकेतो में तेजप्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई की बात कही तो आज राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रघुवंश प्रसाद सिंह के बाद अब पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र ने भी माना है कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के बीच के विवाद के कारण पार्टी को भारी नुकसान हुआ है. भाई वीरेंद्र ने बिना नाम लेते हुए तेजप्रताप पर पर कार्रवाई की मांग की है और पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही है. आरजेडी विधायक ने कहा कि चाहे वो कोई भी हो जिन्होंने पार्टी विरोधी काम किया है, उन्हें जल्द पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले मनेर विधानसभा से एमएलए भाई वीरेंद्र ने यह भी दावा किया कि आज आरजेडी विधानमंडल बैठक के बाद पार्टी की अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी जिन लोगों ने पार्टी के विरुद्ध काम किया है.उन्होंने कहा कि आरजेडी किसी एक पार्टी नहीं, यह आम आवाम की पार्टी है. राष्ट्रीय जनता दल को सभी लोगों ने सींचने में योगदान किया है. हालांकि उन्होंने यह माना कि कई विधायक पार्टी की कार्यशैली को लेकर नाराज हैं. हलांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही पार्टी वैसे तमाम विधायकों की नराजगी दूर करेगी.