सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू यादव से मिलने की परेशानी उनके चाहनेवालों ने बढ़ा दी है.खबर के अनुसार जेल प्रशासन से वगैर अनुमति के नेता और समर्थक लालू यादव से मिलने रांची रिम्स पहुँच जा रहे थे. इतना ही नहीं बल्कि लालू यादव से मुलाक़ात भी कर आ रहे थे.कल इसी तरह से वगैर अनुमति के ही कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय भी लालू यादव से मिलने पहुँच गए.वगैर जेल प्रशासन की अनुमति से लालू यादव से समर्थकों-नेताओं के मिलने की खबर के बाद ग्रामीण एसपी लालू यादव के वार्ड का निरीक्षण करने पहुँच गए.ग्रामीण एसपी ने सुरक्षा में तैनात जवानों को सख्त हिदायत दी कि जेल मैनुअल का उल्लंघन कर किसी को लालू प्रसाद से मिलने नहीं दिया जाये..
गौरतलब है कि बीते 5 दिनों में कई छोटे बड़े समर्थक और नेता जेल के बिना अनुमति के लालू प्रसाद यादव से मिलने पेइंग वार्ड पहुंचे थे.ये खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस की नींद टूटी. ग्रामीण एसपी ने सफाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने बाहर से लोग आते हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिकोण से सुरक्षा में तैनात जवानों को इस बात का निर्देश दिया गया है कि जेल प्रशासन से अनुमति प्राप्त लोगों को ही लालू प्रसाद से मिलने दिया जाये.
RJD सुप्रीमो से मुलाकात के दौरान भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाये. संभव हो, तो मुलाकात करने वाले और लालू प्रसाद के बीच सामाजिक दूरी निर्धारित करने के लिए बीच में एक रस्सी डाल दी जाये. इसके साथ ही सुरक्षा से संबंधित अन्य निर्देश भी दिये गये हैं.