बिल पर बवालः नीतीश पर शरद यादव का तंज-‘जाने कैसे लोग अपना जमीर बेच देते हैं’
सिटी पोस्ट लाइवः नागरिकता संशोधन बिल को लेकर शरद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। शरद यादव ने कहा है कि न जाने कैसे लोग अपना जमीर बेच देते हैं। दरअसल जेडीयू ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया है जबकि जेडीयू के हीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी के फैसले पर असहमति जतायी है। पीके के अलावा पवन वर्मा और एनके सिंह जैसे पार्टी के बड़े नेताओं ने भी असहमति जतायी है। शरद नागरिकता संशोधन बिल को देश बांटने वाला बताया है।
शरद यादव ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला देश बांटने वाला है. इससे भी ज्यादा नीतीश कुमार के इस बिल को समर्थन से हैरत होती है. समझ में नहीं आता लोग कैसे अपनी जमीर बेच देते हैं.वहीं शरद ने प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के बयान को सही बताते हुए कहा कि वे सही बोल रहे हैं, लेकिन आश्चर्य इस बात से है कि पार्टी के कई बड़े समाजवादी नेता इस फैसले के साथ कैसे खड़े हैं? अपने कुछ फायदे के लिए लोग समझौता कर लेते हैं.
बता दें कि प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया था कि नागरिकता संशोधन बिल पर जेडीयू के समर्थन से दुखी हूं. यह बिल धर्म के आधार पर नागरिकता प्रदान करने वाला है जो भेदभाव पूर्ण है. यह पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द पहले पन्ने पर तीन बार आता है. पार्टी का नेतृत्व गांधी के सिद्धांतों को मानने वाला है.