सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गौरतलब है कि PMCH बिहार का सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल है. लेकिन यहाँ के सफाईकर्मी जिनका सबसे बड़ा योगदान है, उन्हें वेतन के लिए हंगामा करना पड़ रहा है.आज सरकार के सबसे बड़े इस अस्पताल पीएमसीएच के सफाईकर्मियों द्वारा हंगामा किया जा रहा है. सफाईकर्मियों ने कामकाज को ठप कर दिया है.अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया है.
हंगामा कर रहे सफाईकर्मियों का कहना है कि सरकार द्वारा उनकी न्यूनतम मजदूरी तय कर दी गई है, लेकिन उसका भुगतान उन्हें नहीं किया जा रहा है.इधर हंगामें और सफाई का काम बंद किये जाने के बाद अस्पताल प्रशासन और सफाईकर्मियों के बीच वार्ता हुई.पीएमसीएच के अधीक्षक द्वारा उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया.सफाईकर्मियों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले जायेगे.
सवाल ये उठता है कि इतने बड़े अस्पताल के सफाईकर्मियों को वेतन क्यों समय से नहीं मिल पा रहा है.अगर ये सफाई कर्मचारी अपना काम बंद कर देगें तो कैसे होगा PMCH में कोरोना का इलाज.गौरतलब है कि हर रोज अस्पताल से कई टन कोरोना का कचरा निकालता है.यह कचरा अगर साफ़ नहीं तो वहीँ संक्रमण का सबसे बड़ा जरिया बन सकता है.