सिटी पोस्ट लाइव : दिवाली और लोक आस्था के महा-पर्व छठ पूजा के मौके पर बाहर से बिहार आनेवाले लोगों के लिए एक जरुरी खबर है. छठ महापर्व में बाहर से घर आने वालों से कोरोना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसे में सरकार ने ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बाहर से आनेवाले लोगों के पास 72 घंटे पहले की RTPCR निगेटिव रिपोर्ट साथ हो. सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को बाहर से आने वालों की कोरोना जांच करवाने का निर्देश दिया था.अब स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में आदेश जारी करने की तैयारी में है.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में कोरोना को लेकर कई आदेश जारी किए गए लेकिन इसकी निगरानी नहीं की जा रही है. कागजी आदेश जारी कर चुनाव आयोग भी शांत हो गया है. प्रशासन की भी कोई सख्ती नहीं दिख रही है. आदेश तो यह भी दिया गया था कि बिना मास्क के आने वालों से 50 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा लेकिन अब तक बिहार में एक भी पंचायत में ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है. चुनाव में लगाए गए मतदान कर्मियों को भी न तो मास्क दिया गया है और न ही कोरोना से सुरक्षा को लेकर अन्य कोई इंतजाम है.
कोरोना के संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है.थोड़ी सी लापरवाही हुई तो इसके नए नए वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फ़ैल सकता है. बिहार में रविवार को 24 घंटे में 4 नए मामले सामने आये हैं. जानकारों का कहना है कि राज्य में 37 एक्टिव मामले हैं, एक भी व्यक्ति संक्रमित हुआ तो वह कई लोगों को संक्रमित कर सकता है. कोरोना को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है.बिहार सरकार ने छठ महापर्व में कोरोना के संक्रमण की आशंका जताई है.
सीएम नीतीश कुमार ने बाहर से घर आने वालों की कोरोना जांच करवाने को कहा है. हालांकि पूर्व में भी सीएम ने आदेश दिया था जिसमें रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर टेस्टिंग की व्यवस्था करने को कहा था, इसमें कोई ध्यान नहीं दिया गया. सरकार ने कहा है कि बाहर से छठ पर्व में घर आने वालों का स्वागत है लेकिन उन्हें सावधान रहना होगा जिससे खुद की सुरक्षा के साथ बिहार की सुरक्षा हो सके.