सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के रोहतास जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां, एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. वहीं, इस हादसे में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, बाद डीएवी स्कूल की थी और यह घटना जिले के अकोढ़ीगोला थाना के पास घटित हुई. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि, बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण यह हादसा हो गया.
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ही बच्चों को बस से बहार निकाला गया. इसके बाद आनन-फानन सभी घायल बच्चों को नारायण मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. इस घटना की सूचना बच्चों के परिजनों को दी गयी. जिसके बाद बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल में पहुंच गए. वहीं, यह खबर सामने आ रही है कि डीएवी स्कूल द्वारा बच्चों के लिए कई प्राइवेट बसों को भाड़े पर लिया गया है. जिनमें से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सफेद रंग की बस में स्कूल बस के मानकों का पालन नहीं किया गया था, जिसके बाद स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.