रोहतास- मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी करवाई
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास- जिले में बालू का काला खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. बालू माफिया के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि अवैध बालू का कारोबार खूब फलफूल रहा है. जिसके तहत डेहरी अनुमंडल के एसडीएम गौतम कुमार और एसडीपीओ अनवर जावेद ने रात में छापेमारी अभियान चलाया. जिसके बाद अनुमंडल पुलिस और प्रशासन ने बालू ओभरलोडिंग बिना चालान के खिलाफ बड़ी करवाई किया गया और कई ओवर लोड बालू लदे ट्रको के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें करीब पंद्रह ट्रक और कई ट्रैक्टर जो ओभरलोडेड थे उसे पड़कर कर फाइन किया गया.
बताते चले कि ओवरलोडेड बालू वाले ट्रैकों का रोड पर इस क़दर आतंक हो गया है कि किसी को भी अपनी जान गवानी पड़ जा रही है. इन्ही ट्रको और ट्रैक्टरो से कई मासूम लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी. क्योंकि बिना चालान और ओभरलोडेड गाड़ियों द्वारा पुलिस प्रशासन की डर से सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ी भगाते है जिसके चपेट में जिले में कई मासूम लोगो को अपने जाने गवानी पड़ रही है. इस क्रम में पिछले कुछ महीनों में जिले में रोड एक्सीडेंट कई व्यक्तिओं की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक पर पुलिस ने आज रात में छापेमारी कर दर्जनों ट्रक और ट्रेक्टर को जप्त कर लिया.
गौरतलब है कि रात में पुलिस-प्रशासन ने जैसे ही करवाई शुरू किया बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर चालक तेजी से भागने लगे. सबसे बड़ी बात ये है कि पुलिस- प्रशासन द्वारा छापेमारी अभियान से पहले ही बालू माफियाओं को इसकी सूचना मिल गयी और सडको पर आम दिनों के अपेक्षा कल रात्रि बालू की गाड़ियाँ सड़को पर कम दौड़ती नज़र आयी. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या पुलिस-प्रशासन से ज्यादा सूचना तंत्र मजबूत बालू माफियाओं का है?आखिर कैसे छापेमारी से पहले इन लोगो को सूचना मिल जाती है और ये एलर्ट हो जाते हैं। डेहरी अनुमंडल छेत्र के मकराइन ,मंगलावीर, दरिहट, पडुहार और मंझीयाओं घाट पर व पर संचालित धर्मकांटा जाँच की गयी। जिसमे कई अनियमितता पायी गयी। जिसमें डेहरी अनुमंडल के अनुमंडल से ही कई ट्रक बरामद कर परिवहन और खनन विभाग द्वारा फाइन मार कर छोड़ दिया गया। गौतम कुमार अनुमंडलाधिकारी डेहरी ने बताया कि छापेमारी में ताक़रीबन लाखों रुपयों से ऊपर का राजस्व वसूला गया है. वहीं अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार व डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद ने कहा कि मंझीयाओं बालू घाट पर जो अनियमितता पायी गयी है उसकी रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी सहित संबंधित विभाग को भेजी जायेगी.
गौरतलब है मुख्यमंत्री कार्यालय को लगातार शिकायत मिल रही थी कि रोहतास में अवैध बालू का काला खेल फल फूल रहा है इसी को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लेते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया और मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर ही आज की करवाई की गयी और ये निरन्तर चलती ही रहेगी। इसमें जो भी अवैध तरह से बालू का कारोबार करते पड़के जाएंगे उनपर ठोस कानूनी करवाई की जाएगी.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.