रेलवे पुलिस की करतूत, तीन दिनों से पोस्टमार्टम के लिए ठेले पर घूम रहा अज्ञात शव
सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर रेलवे की मानवता शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जिसे सुन आप भी भौचाके रह जायेंगे. दरअसल समस्तीपुर रेल मंडल के उजियारपुर स्टेशन के पास गुरुवार को किसी ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी थी. जब यह बात रेलवे पुलिस को पता चली तो मौके पर पहुंचकर शव को रेल लाइन से हटाकर गढ्ढे में डाल दी गयी. ताकि रेलवे पुलिस पोस्टमार्टम और अज्ञात शव की छानबीन से बाच सके. लेकिन ग्रामीणों के दवाब पर शव को रेलवे पुलिस उठाकर ले गयी. शुक्रवार को रेलवे पुलिस ने शव को ठेले पर लदवाकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन किसी कारण से पोस्टमार्टम नहीं हो सका तो फिर ठेले पर शव को लादकर वापस लाया गया.
आज शनिवार को शव का तीसरा दिन है जहां फिर ठेले पर ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया. तीन दिन शव के बीत जाने के बाद भी अबतक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. शव बुरी तरह से सड़ चूका है. उससे बहुत तेज दुर्गन्ध आने लगी है. लेकिन अबतक न रेलवे पुलिस की इंसानियत जागी है और न अस्पताल प्रशासन का, कि शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कराया जाये. गौरतलब है कि किसी व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के नाम पर, तीन दिनों तक ठेले पर लादकर सड़क पर घुमाते रहना कहां तक जायज है. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ वालों को इतनी फुर्सत नहीं कि उसके परिजनों की भी कोई खोजखबर की जाए. उससे भी बड़ी बात ये है कि आखिर समस्तीपुर रेलवे के पास एम्बुलेंस की सुविधा क्यों नहीं है. जब भी किसी की मौत होती है तो समस्तीपुर रेलवे पुलिस उसे ठेले पर लादकर ही पोस्टमार्टम के लिए क्यों भेजती है.
समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट