लखनऊ से 08 रूटों के लिए 12 से हर घंटे पर चलेंगी रोडवेज बसें
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने दीपावली के त्योहार पर होने वाली भीड़ को देखते हुए 12 नवम्बर से लखनऊ से दिल्ली सहित आठ रूटों पर यात्रियों को हर घंटे पर बसें उपलब्ध कराएगा। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने मंगलवार को बताया कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए 12 नवम्बर से रूटीन बसों के साथ 80 अतिरिक्त बसों के संचालन का इंतजाम किया गया है। ये बसें लखनऊ के आलमबाग बस टर्मिनल से दिल्ली, देहरादून, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, जयपुर, आगरा के लिए हर घंटे पर चलेंगी। इन बसों के लिए ऑनलाइन और काउंटर पर सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी रूट पर 25 यात्री होने पर बसें रवाना कर दी जाएंगी। अतिरिक्त बसों की सुविधा यात्रियों को लखनऊ के आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से मिलेंगी। इस बार दीपावली का त्योहार 14 नवम्बर को है।