पटना में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, पथ निर्माण विभाग के इंजिनियर को 14 लाख घूस लेते दबोचा
सिटी पोस्ट लाइवः विजिलेंस विभाग ने आज पटना में बड़ी कार्रवाई की है। खबर पटना से हैं जहां विजिलेंस टीम ने पथ निर्माण विभाग के इंजिनियर को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है। विजिलेंस को यह सूचना मिली थी पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर सुरेश यादव अपने आवास पर किसी काम की एवज में 14 लाख घूस की रकम ले रहे हैं.
इस सूचना के बाद निगरानी पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर सुरेश यादव के घर छापा मारा और सुरेश यादव को 14 लाख घूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. सुरेश यादव के कैशियर को भी गिरफ्तार किया है.