सिटी पोस्ट लाइव : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सड़क पुल-पूलियों एवं महासेतु के निर्माण ने बिहार को एक नई पहचान दी है। कभी गड्ढे में सड़क के नाम से बिहार जाना जाता था। आज सम्पूर्ण राज्य सड़क, पुल, पूलियों, सेतु एवं महासेतु के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ चुका है।
मिथिला और कोसी को रेल महासेतु के माध्यम से जोड़ कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों क्षेत्रों की भौगोलिक दूरी को मिटाने का वायदा पूरा कर दिया है। अब पहले के मुकाबले बेहद कम समय मे दोनो हिस्सों में पहुंचा जा सकता है। उत्तर बिहार की दशकों पुरानी यह मांग इस प्रकार पूरी हो गयी।
श्री प्रसाद ने कहा कि अब ग्रामीण इलाकों में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता की जांच ड्रोन से होती है। इसीलिए अब निर्माण में अनियमितता की गुंजाइस ही नहीं है। श्री प्रसाद ने कहा कि बेहतर यातायात ,अच्छी कानून एवं व्यवस्था एवं प्रचुर मानव बल की बदौलत राज्य निवेशकों की पसंद बनने की राह पर भी अग्रसर है। जिससे रोजगार के अवसरों का बढ़ना भी निश्चित है।