बिहार के खगड़िया में दर्दनाक सड़क हादसा,चार की मौत दो घायल
सिटी पोस्ट लास्ट- खगड़िया में दो अलग-अलग जगहों पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. ये तीनों बाइक पर सवार होकर दाह संस्कार में हिस्सा लेने के लिए रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से तेज गति में आ रही ट्रक से बाइक जा टकराई. घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई.
बताया जा रहा है तीनों लोग बाइक पर सवार होकर दाहसंस्कार में हिस्सा लेने भागलपुर जा रहे थे. इसी दौरान महेशखुंट थाना के गौछारी नवटोलिया के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से तेज गति में आ रही ट्रक से बाइक जा टकराई. घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिससूचना मिलने के बाद महेशखुंट थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. घटना में मृतक अभिषेक, मथार दियारा के अभिषेक कुमार ,गुड्डू रहने वाले हैं वही तीसरा 10 वर्षीय बच्ची फररे गांव का है.
वही दूसरी तरफ नानकु टोल NH पर सड़क पार करने के दौरान एक की मौत हो गई और दूसरा घायल अवस्था में खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती है जिसका ईलाज चल रहा है. वहीं मृतक की पहचान ननकुटोल रहीमपुर मध्य पंचायत वार्ड 9 का सागर यादव पिता परमेश्वरी यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि घास लाने के लिए खेत जा रहे थे उसी दौरान NH पार कर ही रहा था कि तेज रफ्तार में पार्सल ट्रक की चपेट में आकर एक पैर कट गया. आनन-फानन में खगड़िया सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालात नाजुक होने के कारण अस्पताल में ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं दोनों ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. खगड़िया अंचलाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की अनुग्रह अनुदान राशि की जाएगी.
रविकान्त चौरसिया की रिपोर्ट