सिवान में सड़क हादशा, 3 लोगों की मौत 20 घायल, गंगा स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालू
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सिवान जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. सिवान जिले के जीरादेई के पास एक पिक्कअप वें टैंकर की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है. इस हादशे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायल सभी लोग गोपालगंज के रहनेवाले हैं. ये सभी लोग कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए दरौली जा रहे थे. गंगा स्नान के लिए दरौली जा रहे श्रद्धालूओं की गाडी की टैंकर के साथ भिडंत हो गई. इस भिडंत की वजह से बड़ी दुर्घटना हो गई .
सिवान सिटी पोस्ट रिपोर्टर के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन दरौली गंगा घाट पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा हुआ है. यहीं पर गोपालगंज के लोग गंगा स्नान करने सुबह सुबह निकले थे. सबकुछ ठीकठाक था. लेकिन गागा घाट पहुँचने से पहले ही गंगा घाट जा रहे लोगों के वाहन की एक टैंकर से टक्कर हो गई. घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. बाकी 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में ईलाज के लिए जिला प्रशासन भेंज रहा है.सूत्रों के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में घायल आधा दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ये हद्षा कैसे हुआ, अबतक कुछ भी पपात नहीं चल पाया है.अभीतक जो खबर आ रही है उसके अनुसार पब्लिक कैरियर की टैंकर के साथ सीधी टक्कर हुई है.
Comments are closed.