मधुबनी में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में 4 मरे.

City Post Live

मधुबनी में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और ट्रक की भिड़ंत में 4 मरे.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है. जयनगर थाना क्षेत्र के एनएच-527बी पर डीबी कालेज के पास हुए इस भीषण हादशे में बोलेरो सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में 2 लोग घायल हैं जिन्हें जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बोलेरो सवार परिवार दरभंगा से जयनगर आ रहा था. इसी दौरान जयनगर के एफसीआई से अनाज लोड करके आ रहे ट्रक के आगे का चक्का का धूरा टूटने से दोनों वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है.दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त जीप में फंसे लोगों को इकालाने की कोशिश की.सूचना पाकर पुलिस भी पहुँच गई.सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है.

TAGGED:
Share This Article