नीच वाले बयान के बाद, रालोसपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा

City Post Live - Desk

नीच वाले बयान के बाद, रालोसपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा के बीच छिड़ी जंग के बीच अब रालोसपा के कार्यकर्ता भी कूद पड़े हैं. रालोसपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बिहारशरीफ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस मौके पर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुये कहा कि कुशवाहा समाज का वोट लेकर रेल मंत्री बनें, फिर मुख्यमंत्री बनें और अब कुशवाहा को ही नीच कहते हैं. कुशवाहा समाज का वोट नीतीश कुमार के साथ हमेशा रहा है, लेकिन उसी समाज को नीतीश नीचा दिखाने का काम करते है.

रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव सोनू कुशवाहा ने कहा कि नीतीश पहले राजद के साथ सरकार बना कर भाजपा को धोखा दिए. उसके बाद राजद के साथ मिल कर वोट लिये और बाद में भाजपा के साथ सरकार बना लिये. सोनू कुशवाहा ने कहा कि ये सारी घटनाएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकीर्ण सोच को साबित करता है. उन्होने कि अब रालोसपा चुप नहीं बैठेगी. नीतीश की पार्टी को सत्ता में हराने के लिए कुशवाहा समाज एकजुट होकर काम करेगा और नालंदा की सभी सीटों पर जेडीयू के खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा.

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगर किसी बात पर प्रतिक्रिया नहीं देनी होती है तो वो एक वाक्य बोलकर उस मुद्दे को खारिज कर देते हैं. ऐसा ही उन्होंने पटना में एक निजी चैनल के कॉन्क्लेव में किया. लेकिन इसबार उनके इस एक वाक्य को लेकर ही बवाल मच गया है. शनिवार को जब केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा नीतीश कुमार के बारे में बोले गये वक्तव्य पर प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि कहां सवाल जवाब का स्तर इतना नीचे ले जा रहे हैं. नीतीश ने कहा कि बिहार में सीटों का जो भाजपा के साथ बराबरी का समझौता हुआ है उससे उन सारे लोगों की भविष्यवाणी ग़लत साबित हुई जो ये बोला करते थे कि उनकी पार्टी को 8, 10 या 12 सीटें मिलेंगी. नीतीश कुमार के इस एक वाक्य को “ कहाँ सवाल जबाब का स्तर इतना नीचे ले जा रहे हैं”, को पकड़ कर उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया.

जिसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से उनकी डीएनए रिपोर्ट मांग दी. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे नीच कहने वाले नीतीश कुमार के जिस डीएनए पर प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया था ,आजतक नीतीश कुमार ने अपना डीएनए रिपोर्ट क्यों नहीं दिखाया. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे नीच कहने वाले नीतीश कुमार अपनी DNA रिपोर्ट दिखाएँ. कुशवाहा ने कहा  कि नीतीश कुमार उन्हें ‘नीच’ बताया है. कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण पर राज्य भर से बाल और नाखून भेजने वाले खुद दूसरे को ‘नीच’ कह रहे हैं, इसलिए वे अपना डीएनए रिपोर्ट दिखाएं. जिसके बाद आज रालोसपा कार्यकर्ता भी नीतीश के खिलाफ सड़क पर आ गए हैं.

नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट 

Share This Article