RLSP सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा निकल गये हैं ताबड़तोड़ रैलियां करने, कुर्था में करेंगे रोड शो

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : RLSP सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा आज ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पटना से निकलने के बाद उन्होनें मोकामा में रैली की है। मोकामा की रैली के बाद वे सुल्तानगंज पहुंचे हैं। कुशवाहा ने रैलियों में जमकर CM नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली हैं। कुशवाहा शाम में कुर्था में रैली करने के बाद रोड शो भी करेंगे।

यहां देखें उनके चुनावी रैली कार्यक्रम का पूरी लिस्ट —

ग्रैंड सेक्यूलर डेमोक्रेटिक फ्रंट के सीएम कैंडिडेट बनाए गये उपेन्द्र कुशवाहा आज ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। मोकामा और सुल्तानगंज में रैलियां करने के बाद बांका, बेलहर, जमुई सिकंदरा और कुर्था में भी जनसभा करेंगे। साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा अपने प्रत्याशी के पक्ष में कुर्था में रोड शो भी करेंगे।

आज उपेन्द्र कुशवाहा की रैली के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान टिकी होंगी। जमुई जिले के जमुई और सिकंदरा में भी आज कुशवाहा जनसभा को संबोधित करेंगे। कल जिस तरह से उन्होनें एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान को बार-बार नसीहत देते हुए अपने साथ आने का ऑफऱ दे दिया था।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि नतमस्तक होकर ही बीजेपी के साथ रहा जा सकता है। चिराग एकतरफा प्यार ना दिखाएं। वह कलेजा चीर कर भी रख देंगे तब भी उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। आज ये देखने वाली बात होगी की उनके गढ़ में उपेन्द्र कुशवाहा चिराग पासावन के बारे में क्या कुछ कहते हैं।

Share This Article