रालोसपा और जदयू 8 साल बाद हुए एक, सीएम ने उपेन्द्र कुशवाहा का किया स्वागत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर से 8 साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आ गए हैं. जदयू में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का विलय हो गया है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की उपस्थिति में जेडीयू दफ्तर के कर्पूरी सभागार में पार्टी के विलय का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वे एक बार फिर से अपने पुराने मित्र नीतीश कुमार के साथ आ गए हैं.

बता दें कि, उपेन्द्र कुशवाहा ने विलय से ठीक पहले प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया था. जिसके दौरान उन्होंने औपचारिक तौर पर जेडीयू के साथ विलय की घोषणा की थी. वहीं अब रालोसपा का सफ़र खत्म हो चूका है और वे जदयू के साथ एक बार फिर से आ चुके हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा ने पार्टी में स्वागत किया है.

Share This Article