लाॅकडाउन पर बोली रालोसपा-‘संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं 2 सप्ताह का विस्तार जरूरी’

City Post Live - Desk

लाॅकडाउन पर बोली रालोसपा-‘संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं 2 सप्ताह का विस्तार जरूरी’

सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन को लेकर आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है। कयास हैं कि पीएम मोदी लाॅकडाउन बढ़ाने का एलान जल्द कर सकते हैं। बिहार से रालोसपा ने भी लाॅकडाउन को दो सप्ताह तक बढ़ाये जाने की मांग की है। रालोसपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की।

जाहिर है इस बातचीत में इस बात पर चर्चा हुई होगी कि देश में लाॅकडाउन बढ़ाया जाय या नहीं। जिस तरह से भारत में मामले बढ़ते जा रहे हैं उससे कहीं कोरोना कम्यूनिटी ट्रांसमिशन वाले स्टेज में न पहुंच जाए। ऐसी स्थिति में लाॅकडाउन को कम से कम दो हफ्ते तक बढ़ाया जाना चाहिए ताकि हम देख पाएं कि आखिर स्थिति कैसी है।

अभिषेक झा ने कहा कि विश्व के दूसरे देशों में भारत की स्थिति बेहतर है। इन सबके बीच मैंने और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने दिहाड़ी मजदूरों और बाहर रहकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों या फिर ऐसे किसी भी व्यक्ति जो रोज की आय पर निर्भर हो उनके लिए सरकार को कोई व्यवस्था करनी चाहिए। उनके सामने खाने पीने का संकट नहीं होना चाहिए।

Share This Article