राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के प्रमुख आरोपी आरके आनंद ने हाईकोर्ट में की जमानत याचिका दायर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के प्रमुख आरोपी आरके आनंद ने अपनी अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में गुहार लगाई है। रांची एसीबी की विशेष न्यायालय ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद आरके आनंद ने जमानत के लिए याचिका दायर की है। आरके आनंद ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर उन्हें जमानत देने की मांग की है। फिलहाल इस याचिका पर सुनवाई के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है। यह जानकारी आर के आनंद के अधिवक्ता ने बुधवार को दी।

उल्लेखनीय है कि झारखंड हाई कोर्ट ने पांच जुलाई को आर के आनंद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने से इंकार कर दिया गया था। कोर्ट ने राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के प्रमुख आरोपी आरके आनंद की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की थी।

 

हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने इस मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया था। 34वें राष्ट्रीय खेल में 28 करोड़ 38 लाख रुपये घोटाला हुआ था। इस मामले में एसएम हाशमी, पीसी मिश्रा, आरके आनंद सहित अन्य के खिलाफ एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी।

Share This Article