गिरिराज सिंह को आरजेडी का समर्थन, रघुवंश बाबू बोले-‘ठीक हीं तो कह रहे हैं वो’

City Post Live - Desk

गिरिराज सिंह को आरजेडी का समर्थन, रघुवंश बाबू बोले-‘ठीक हीं तो कह रहे हैं वो’

सिटी पोस्ट लाइवः आधा पटना पानी में डूबा हुआ है। पानी सबसे बड़ी परेशानी बनी है लोगों की जान पर आफत और जिंदगी नरक बनी है। इस आफत पर सियासत भी खूब हो रही है। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री इसी आफत के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं। उन्हें अपनी पार्टी में कितना समर्थन मिल रहा है यह तो गिरिराज सिंह जाने लेकिन बीजेपी की कट्टर राजनीतिक दुश्मन आरजेडी गिरिराज सिंह का समर्थन कर रही है।

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने गिरिराज सिंह के बयान का समर्थन किया है। आलम यह है कि अब बीजेपी और जदयू के बीच तकरार बढ़ती नजर आ रही है। सीएम नीतीश कुमार भी इस बयानबाजी को लेकर सकते में है। आलम यह है कि अब बीजेपी और जदयू के बीच तकरार बढ़ती नजर आ रही है। सीएम नीतीश कुमार भी इस बयानबाजी को लेकर सकते में है। रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि ष्ताली भी सरदार को तो गाली भी सरदार कोष् यह सही है। गिरिराज सिंह एनडीए में रहते हुए एकदम वाजिब बात बोले है।

Share This Article