नीतीश के नारे पर आरजेडी का तंज-‘समझौता है मजबूरी है, बिहारी नहीं करेगा समझौता’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू ने अपना नया नारा लांच किया है। क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इसी नारे के साथ 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी। इस नारे के होर्डिंग जेडीयू आॅफिस के बाहर लगाये गये हैं। नीतीश के इस नये नारे पर बिहार में सियासी बवाल भी खूब मचा हुआ है। आरजेडी ने ट्वीट कर इस नारे पर तंज कसा है। आरजेडी ने लिखा है कि-‘ठीके तो है मतलब कामचलाउ है, समझौता है, मजबूरी है! होगी किसी की मजबूरी! बिहारी समझौता नहीं करेंगे, दूरदर्शी सर्वप्रिय कमर्ठ युवा चुनेंगे!।
"ठीके तो है" मतलब कामचलाऊ है, समझौता है, मजबूरी है!
होगी किसी की मजबूरी!
बिहारी समझौता नहीं करेंगे, दूरदर्शी सर्वप्रिय कर्मठ युवा चुनेंगे!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 2, 2019
आपको बता दें कि नीतीश के नारे पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आयी है। बीजेपी नेता सीपी ठाकुर ने कहा है कि नीतीश का यह नारा ठीक नहीं है। यह लिखने की कोई जरूरत नहीं थी कि ठीके तो है नीतीश कुमार। जाहिर है नीतीश के नये नारे पर बिहार की राजनीति अब गरमाने लगी है।