‘मांझी’ के अल्टीमेटम पर आरजेडी का जवाब-‘हैसियत के हिसाब से मिलेगी सीटें’
सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी साल में महागठबंधन की कलह और तेज हो गयी है। अब से कुछ महीनों के बाद बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले महागठबध्ंान बिखराव की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। काॅर्डिनेशन कमिटी को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आरजेडी को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर जल्द काॅर्डिनेशन कमिटी नहीं बनी तो हम कोई फैसला ले लेंगे। मांझी के अल्टीमेटम पर आरजेडी ने जवाब दिया है। आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने साफ कहा कि जिसकी जितनी हैसियत होगी उसके हिसाब से उसको सीट दी जाएगी.
मांझी प्रेशर पॉलिटिक्स ना करें. आरजेडी नेता ने कहा कि जीतनराम मांझी कहीं और से गाइड हो रहे हैं. इस तरह अपने सहियोगियों पर आंख गुरेड़ना अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि त्श्रक् बड़े भाई की भूमिका बखूबी निभा रही है और सही समय पर अपना रुख साफ करेगी.भाई वीरेंद्र के बयान पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी जवाबी हमला बोला है.
पार्टी मुख्य प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि त्श्रक् हमें कम ना आंके और कहीं कोई मुगालते में है कि मेरा बहुत बड़ा जनाधार है तो लोकसभा चुनाव के परिणाम ने साफ कर दिया था कि किसका कितना बड़ा जनाधार है.हम प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक बात रही मांझी जी के कहीं से गाइड होने की तो मांझी जी किसी से गाइड नहीं होते. मांझी जी की उम्र तो तेजस्वी यादव के उम्र से तिगुनी है. हम तो पूछते है कि तेजस्वी कहां से गाइड हो रहे हैं, आरजेडी के लोग कहां से गाइड हो रहे हैं, पहले ये बताएं.