RJD का कांग्रेस को जबाव, सत्‍यनारायण भगवान का प्रसाद नहीं सीट, जिसे बांट दें

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : विधान परिषद चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर RJD और कांग्रेस के बीच घमासान बढ़ गया है. बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव होना है. विभिन्‍न दलों में इसको लेकर सटों के बंटवारे पर सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान महागठबंधन के दो बड़े घटक दलों RJD और कांग्रेस के बीच टकराव पैदा हो गया है. कांग्रेस 7 से कम सीट पर मानने को तैयार नहीं है, वहीं तेजस्वी यादव 4 से ज्यादा सीट देने को तैयार नहीं है.

राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) ने स्‍पष्‍ट तौर पर कह दिया है कि विधान परिषद की सीटें सत्‍यनारायण भगवान का प्रसाद नहीं है, जिसे बांट दें. वहीं, कांग्रेस 7 सीट की मांग पर अड़ी हुई है. ऐसे में राजद के रवैये से महागठबंधन के दोनों बड़े घटक दलों के बीच तल्‍खी और बढ़ने के आसार हैं. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने साफ शब्दो मे कांग्रेस को जमीनी स्थिति बताते हुए कह दिया है कि विधानपरिषद की सीटें कोई सत्यनारायण भगवान का प्रसाद नहीं कि जो जितना मांगे उतना दे दिया जाएगा. मृत्युंजय तिवारी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ 7 सीटों पर ही क्यों अटकी हुई है? 7 सीट सिर्फ लेने से ही जीत नहीं मिल जाएगी, इसके लिए 7 मजबूत उम्मीदवार भी चाहिए होंगे. कांग्रेस पहले अपना उम्मीदवार तो तलाश ले उसके बाद सीट मांगने का काम करे.

आरजेडी ने बिना कांग्रेस से बात किए कई उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. विधानपरिषद चुनाव के लिए आरजेडी ने बिना कांग्रेस के साथ बैठक किए या उनकी राय लिए एक दर्जन के करीब उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. आरजेडी ने पश्चमी चंपारण से भी अपने प्रत्‍याशी मैदान में उतार दिए हैं, जहां कांग्रेस दावा ठोकती रही है. कांग्रेस नेताओं को अभी भी इंतजार है कि उनको सीटें दी जाएंगी. ऐसा न होने पर कांग्रेस अन्‍य सीटों पर अपने प्रत्‍याशियों को उतारने की तैयारी शुरू कर दी है.

दरअसल, विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस की सीट रही कुशेश्वरस्थान पर भी आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतार दिए थे. राजनीतिक तौर पर इसके बाद कांग्रेस की काफी फजीहत हुई थी. कांग्रेस ने भी तारपुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जगहों से अपने उम्मीदवार उतार दिए थे. अब विधानपरिषद चुनाव में कांग्रेस पार्टी पीछे हटने को तैयार नहीं है. कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस को 7 सीट देने की बात लालू प्रसाद यादव ने खुद कही थी. इस बार 7 से कम सीटें लेने पर कांग्रेस तैयार नहीं है. उन्‍होंने कहा कि यदि राजद सीटें नहीं देता है तो पार्टी खुद अन्य जगहों पर उम्मीदवार उतारने को तैयार रहेगी.

Share This Article