एनआरसी पर आरजेडी का सवाल-‘नीतीश ने साध रखी है चुप्पी, ‘पीके’ क्यों दे रहे हैं बयान’

City Post Live - Desk

एनआरसी पर आरजेडी का सवाल-‘नीतीश ने साध रखी है चुप्पी, ‘पीके’ क्यों दे रहे हैं बयान’

सिटी पोस्ट लाइवः सीएबी और एनआरसी को लेकर आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाये हैं। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि एनआरसी पर प्रशांत किशोर नीतीश के हवाले से बयान क्यों दे रहे हैं नीतीश एनआरसी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं। कैब का जेडीयू ने समर्थन किया। तीन तलाक और धारा 370 पर सदन से अनुपस्थित रहकर इसका समर्थन किये। नीतीश को कुर्सी प्यारी है। नीतीश को कैब और एनआरसी पर जनता के सामने अपनी बात रखनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि आरजेडी हर लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार रहती है। आजाद भारत में एक बार आपातकाल की स्थिति पैदा हुई थी उससे भी भयानक स्थिति है। आपातकाल देश को मौन करने के लिए लागू हुआ था आज केन्द्र सरकार ने जो कदम उठाया है उससे लगता है भारत बचेगा हीं नहीं देश जल रहा है। जनानंदोलनों में आरएसएस के लोग घुसकर हिंसा फैलाते हैं। हम मारेंगे भी नहीं और मानेंगे भी नहीं। केन्द्र सरकार जिनसे दस्तावेज खोज रही है वे भारत के मूल निवासी हैं। जगदानंद सिंह ने कहा कि आरजेडी को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है जिस तरह से उन्होंने जनादेश को पलटा उससे वे मजाक के पात्र बन गये हैं उनकी विश्वसनीयता खत्म हुई है।

Share This Article