राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, लालू यादव के साथ मिसा और तेज-तेजस्वी शामिल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आज से राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. लालू प्रसाद यादव की अध्यक्ष में शुरू हुई इस बैठक में मिसा भारती, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए हैं. इसमें अगले छह से आठ महीनों में पार्टी में संगठनात्मक चुनाव और सदस्यता अभियान की शुरुआत होनी है. इतना ही नहीं कयास लगाया जा रहा है कि लालू यादव राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का पद तेजस्‍वी को सौंप सकते हैं, लेकिन इसके संकेत नहीं हैं.  क्योंकि पिछले दिनों खुद लालू यादव और तेज प्रताप यादव ने इस बात का खंडन किया था. हालांकि लालू प्रसाद यादव ने ये जरुर कहा था कि जो भी होगा सबको मालूम हो जायेगा.

बता दें पटना में शुरू हुई इस बैठक की अध्यक्षता लालू प्रसाद यादव कर रहे हैं. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 26 प्रदेशों के करीब तीन सौ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. राजद की चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए निर्वाचन पदाधिकारियों का भी चयन इसी दौरान होगा. बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, स्थायी आमंत्रित और विशेष आमंत्रित सदस्यों को बुलाया गया है. मेजबानी का जिम्मा प्रदेश इकाई पर है.

वहीं लालू प्रसाद के पटना आने पर एक जहां उनके कार्यकर्ताओं में ख़ुशी है. तो वहीं तेज प्रताप ने बड़ा ऐलान कर दिया है. बुधवार देर शाम लालू यादव पटना पहुंचे तो, तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि पापा बिहार आ गए हैं, लिखकर रख लीजिये, अगले 10 दिनों में बिहार में खेला होने वाला है. बताते चलें कि ये बात तेज प्रताप ने इसलिए भी कही है कि पिछले कुछ दिनों से NDA के भीतर घमासान मचा हुआ है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जदयू के निशाने पर हैं, तो वहीं भाजपा की ओर से भी लगातार बयान सामने आ रहे हैं. ऐसे में तेज प्रताप को ये भरोसा है कि जल्द ही बिहार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसे वो खेला बता रहे हैं.

Share This Article