राजद की पहली सीट फाइनल, मोतिहारी से महाराज सहनी कंफर्म, ‘कुशवाहा’ भी चाहते थे ये सीट

City Post Live - Desk

राजद की पहली सीट फाइनल, मोतिहारी से महाराज सहनी कंफर्म, ‘कुशवाहा’ भी चाहते थे ये सीट

सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सीटों की खींचतान की खबरों के बीच एक खबर झारखंड के रांची से आ रही है जो बिहार की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम है। राजद नेता महाराज सहनी ने आज रांची के रिम्स में लालू यादव से मुलाकात की है और इस मुलाकात के बाद उन्होंने दावा कर दिया है कि बिहार की मोतिहारी लोकसभा सीट से वे राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उनकी यह सीट कंफर्म कर दी है। लालू से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में महाराज सहनी ने कहा कि मैं लालू यादव से मुलाकात की है और उनको जातीय समीकरणों का हवाला दिया है और यह भरोसा दिलाया है कि केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के मोतिहारी से संभावित उम्मीदवार राधामोहन सिंह को मैं हूं हरा दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरी सीट लालू यादव ने कंफर्म कर दी है और मैं मोतिहारी से चुनाव लड़ूंगा।

मामला इसलिए दिलचस्प हो चला है क्योंकि मोतिहारी सीट पर रालोसपा ने भी अपना दावा ठोंका है और खबर है कि रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसे में एक तरह से कहा जा सकता है कि अगर महाराज सहनी का दावा सही है और उनकी मोतिहारी सीट लालू ने कंफर्म कर दी है तो महागठबंधन में टकराव बढ़ सकता है क्योंकि उपेन्द्र कुशवाहा माधव आनंद के लिए यह सीट चाहते थे। बहरहाल महाराज सहनी के लिए मोतिहारी सीट का कंफर्म होना महागठबंधन की बोहनी भी कही जा सकती है क्योंकि तमाम खींचतान के बावजूद पहले उम्मीदवार का नाम सामने आ गया है। दावों पर यकीन करें तो महाराज सहनी मोतिहारी से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

TAGGED:
Share This Article