बदल गई है RJD की चुनावी रणनीति, सवर्ण जाति के 30 उम्मीदवारों को मिलेगा टिकट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 15 साल तक माय समीकरण की वजह से सत्ता पर काबिज रहनेवाले लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने इसबार NDA की मुश्किल बढाने के लिए भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और कायस्थ जैसे उच्च वर्ग को कम से कम 30 टिकट देने का फैसला किया है.RJD सांसद एडी सिंह  ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अति पिछड़ों को भी अच्छी संख्या में टिकट देने की तैयारी की जा रही है. सांसद एडी सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले ही बोल चुके हैं कि चुनाव में ए टू जेड पर नजर रहेगी, ऐसे में इस बार के चुनाव का फार्मूला यही रहेगा. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार केवल लोगों को जाति के आधार पर बेवकूफ बनाते हैं लेकिन इस बार बिहार की जनता उनसे त्रस्त चुकी है.

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) चुनाव में  लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सवर्ण समुदाय को अभी से ही साधने की कोशिश शुरू कर दी है.पार्टी के सांसद ने दावा किया है कि इस बार बिहार के चुनाव में RJD हर जाति के उम्मीदवार को उचित रूप से प्रतिनिधित्व देते हुए टिकट देगा.RJD  सांसद ने कहा कि बिहार नरक बन चुका है, जहां स्वास्थ्य, कृषि क्षेत्र में हालत लगातार खराब हैं. गंदगी के क्षेत्र में भी बिहार नंबर वन है ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनाव में बिहार में बदलाव निश्चित है.

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद बने अमरेंद्रधारी सिंह खुद भूमिहार वर्ग से आते हैं ऐसे में पार्टी ने उनको राज्यसभा भेजकर पहले ही भूमिहार वर्ग को साथ लेने की कोशिश की थी, ऐसे में सांसद के इस दावे ने राजद के स्टैंड को काफी हद तक साफ कर दिया है. बिहार में किसी भी वक्त चुनावों की घोषणा हो सकती है ऐसे में सभी की नजर टिकट बंटवारे पर भी टिकी है.

TAGGED:
Share This Article