सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के बस स्टैंड के निकट एनएच 31 को जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ट्रेड यूनियनों की हड़ताल को महागठबंधन ने भी समर्थन दिया है.
इसी को लेकर राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम कर रहे राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसान विरोधी है श्रर्म नीति में परिवर्तन किया है जिसका विरोध ट्रैड यूनियनों ने किया है.
इनकी मांगों में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने, महिला पुरुष मजदूरों को न्यूनतम वेतनमान देने , नई शिक्षा नीति को वापस लेने, किसान विरोधी बिल को वापस लेने समेत कई मांगें शामिल हैं. हड़ताल का असर बेगूसराय में दिखने लगा है. राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा एनएच जाम करने से एनएच पर वाहनों की कतार लग गई.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट