बेगूसराय में भी भारत बंद का दिख रहा असर, राजद कार्यकताओं ने किया एनएच 31 को जाम

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आज किसानों के समर्थन में महागठबंधन की तरफ से भारत बंद का आह्वान किया गया है. वहीं, विपक्ष के तरफ से इस बंद को सफल बनाने की तमाम कोशिशें की जा रही है. भारत बंद का असर राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य जिलों में भी देखने को मिल रहा है. बेगूसराय में भारत बंद को लेकर आज महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और एनएच 31 को जाम किया।

कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर महागठबंधन और विपक्षी दलों ने इस बंद का समर्थन किया है। बेगूसराय में राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव के नेतृत्व में शहर के बस स्टैंड के निकट एनएच 31 को जाम किया गया वहीं वामपंथी छात्र कार्यकर्ताओं और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के पावर हाउस चौक पर एनएच 31 जाम किया गया है।

जाम के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बंद समर्थकों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने तीन काला कृषि कानून लाया है जो किसानों के हित में नहीं है केंद्र सरकार तीनों काला कानून वापस ले, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजी करण को बंद करें और बेरोजगारों को रोजगार देकर किया गया है। बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बताते चलें भारत बंद का असर राजधानी पटना में भी बखूबी देखने को मिल रहा है. विपक्षी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर बैनर और पोस्टर लेकर उतर चुके हैं. साथ ही सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी भी कर रहे हैं. इस बीच राजद भी इस समर्थन को सफल बनाने के लिए पूरजोर प्रदर्शन कर रही है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article