पराजय के डर से चुनाव टालना चाहती है आरजेडी : केसी त्यागी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने एकबार फिर से आरजेडी (RJD) पर निशाना साधा है. त्यागी ने आरजेडी के चुनाव टालने के रुख़ का कारण पराजय का डर बताते हुए कहा कि ‘चुनाव कब होगा कैसे होगा यह सारा प्रबंधन चुनाव आयोग के अंतर्गत आता है. यह जेडीयू और मुख्यमंत्री की इच्छा से तय नहीं होता. लेकिन, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का ख़ुद का आकलन है कि बिहार में चुनाव स्थगित करने का प्रश्न ही नहीं होता. उन्होंने लगभग 34 हजार नए बूथ निर्माण के सुझाव दिए हैं. मतदान का समय बढ़ाया जा सकता है. सोशल डिसटेंसिंग का ख़्याल रखा जाएगा. मास्क और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी और कुछ तकनीकी प्रक्रिया भी अपनायी जाएगी. लेकिन, जिनकी पराजय तय है वे इस तरह की मांग में लगे हैं कि चुनाव टाला जाए.’

केसी त्यागी ने एलजेपी के चुनाव टालने की मांग पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. दरअसल एलजेपी अध्यक्ष चिराग़ पासवान भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव को आगे बढाने की मांग कर चुके हैं.कई बार वो ऐसे सवाल उठाते रहे हैं जिससे जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार असहज मह्सुश करते रहे हैं.लेकिन  चुनाव से पहले जेडीयू सहयोगी एलजेपी से उलझने के बजाय विरोधी आरजेडी पर हमलावर दिख रही है. इसलिए बार-बार पूछे जाने के बावजूद भी केसी त्यागी ने एलजेपी के बजाय निशाने पर आरजेडी को ही रखा.

जेडीयू के हमले पर आरजेडी ने भी पलटवार किया. चुनाव को लेकर केसी त्यागी के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि जय- पराजय का फ़ैसला अवाम करती है. केसी त्यागी ज़रा उनलोगों से एक बार पूछ लें जिन्होंने अपने लोगों को खोया है या जिनके घर के लोग वेंटिलेटर पर हैं. लोकतंत्र के महोत्सव के बारे में वे क्या सोच रहे हैं. उनकी जिंदगियों में बहुत तबाही मची है. हमारे लिए चुनाव का मुद्दा बाद में है और हम पहले ज़िंदगी बचाने के लिए सरकार को सलाह, सुझाव और आगाह कर रहे हैं.गौरतलब है कि चुनाव आयोग चुनाव की तैयारी में जोरशोर से जुटा है.सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग एक या दो फेज में ही बिहार का चुनाव करवा सकता है.

Share This Article