आरजेडी ने आरसीपी सिंह पर कसा तंज-‘बिटिया को जबर्दस्ती का लेडी सिंघम बनवाकर हीं मानेंगे पप्पा’

City Post Live - Desk

आरजेडी ने आरसीपी सिंह पर कसा तंज-‘बिटिया को जबर्दस्ती का लेडी सिंघम बनवाकर हीं मानेंगे पप्पा’

सिटी पोस्ट लाइवः अपने खिलाफ पुसिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले मोकामा विधायक अनंत सिंह ने कई आरोप बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह पर लगाये हैं। अनंत सिंह के अलावा विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी इस पूरे प्रकरण पर लिपि सिंह और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी कल हमलावर थे। आज आरजेडी ने एक ट्वीट किया और इस ट्वीट के जरिए जेडीयू के राज्यसभा सांसद जो बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के पिता भी हैं उनपर तंज कसा है।

आरजेडी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आईपीएस या जेडीयू-पीएस? कठपुतली अफसर बिटिया को जर्बदस्ती का लेडी सिंघम बनवाकर हीं मानेंगे पप्पा! खाकी पर खादी हावी है! जन सुरक्षा पर पप्पा की राजनीति भारी है! ब ाकी जनता अपना भला बुरा खुद देखे!’ आपको बता दें कि अनंत सिंह लगातार यह कहते रहे हैं कि बाढ़ एएसपी लिपि सिंह उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही हैं। दिल्ली में जब लिपि सिंह राज्यसभा सांसद की स्टिकर लगी गाड़ली से साकेत कोर्ट गयी थीं तो उसपर भी सवाल खड़े हुए थे।

Share This Article