विधानसभा उपचुनाव में सक्रिय हुए RJD सुप्रीमो लालू यादव, तो मांझी ने कर दिया बड़ा हमला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में दो खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां बढ़ गयी है. लगातार तमाम पार्टी के नेता चुनाव प्रचार में अब जुट गए हैं. इस बीच खबरें सामने आ रही थी कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव विधानसभा उपचुनाव में सक्रिय हो गए हैं. राजद द्वारा आयोजित किये गए प्रशिक्षण शिविर में भी नेताओं और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मोड से जुड़े और उन्हें संबोधित किया. इस बीच एनडीए भी लगातार अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने की होड़ में जुट गए हैं.

इस बीच हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी उपचुनाव को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव को ही निशाना बना लिया और कहा कि, “मा. लालू प्रसाद यादव जी जब आप बिहार के अघोषित CM थें तब मैंने माउंटेनमैन दशरथ मांझी जी को सम्मान दिलाने के लिए कई बार आपसे अनुरोध किया और आपका जवाब था-“मुसहर कुर्सी पर बईठे ला हो मांझी जी” खैर आज जीतन के डर से ही सही पर अब आपने मुसहर को सम्मान देना तो शुरू किया. ये डर अच्छा है…”

बता दें कि, जीतन राम मांझी ने इस तरह की बात इसलिए बोली क्योंकि, राजद की तरफ से कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से मुसहर जाति से आने वाले व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है. दरअसल, कुशेश्वरस्थान से मुसहर जाति से आने वाले गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया गया है. जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आ रही है कि एनडीए को अब अपना वोट गणित बिगड़ने का डर सता रहा है. ऐसे में जीतन राम मांझी ने लालू यादव को ही निशाना बनाते हुए करारा हमला कर दिया है.

Share This Article