सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को लेटर लिखकर मदद मांगी हैं। चौंकिए मत कि आरजेडी के अंदर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से आमना-सामना कर रहे जगदानंद सिंह क्या कोई बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। तो आपको बता दें कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष कोई बड़ा कदम नहीं उठा रहे बल्कि प्रदेश कार्यालय को बड़ा करने के लिए ये कदम उठाया है।
जगदानंद सिंह ने पार्टी कार्यालय के पास की जमीन उपलब्ध कराने के लिए सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के संबंध में बताया कि मार्च महीने में भवन निर्माण विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा था । लेकिन भवन निर्माण विभाग ने जवाब दिया है कि प्रदेश कार्यालय के बगल की जमीन हाईकोर्ट पूल में आती है, लिहाजा जमीन उपलब्ध नहीं कराई जा सकती।
भवन निर्माण विभाग से मांग खारिज होने के बाद आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। इसकी प्रतिलिपि भवन निर्माण विभाग को भी भेजी है। उन्होंने सीएम से आरजेडी के प्रदेश कार्यालय के लिए ज्यादा जगह उपलब्ध कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के बगल की जमीन किसी आवास के लिए उपयोग करना कहीं से उचित नहीं है। किसी भी पूल की जमीन किसी और को शिफ्ट की जा सकती है, यह सब कुछ सरकार के हाथ में है।
जगदानंद सिंह चाहते हैं कि आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बगल की खाली पड़ी जमीन, जो 14000 स्क्वायर फीट की है वो आरजेडी को दे दी जाए। उनका कहना है कि जेडीयू प्रदेश कार्यालय करीब 60000 स्क्वायर फीट में बना है, जबकि बीजेपी का प्रदेश कार्यालय भी 50000 स्क्वायर फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में है। वहीं आरजेडी कार्यालय महज 20000 स्क्वायर फीट में ही चल रहा है।