सीएम पर जमकर बरसे राजद प्रवक्ता, कहा- बिहार में जंगलराज नहीं जल्लाद राज है

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति आये दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर गरमाई रहती है. वहीं सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार एक-दूसरे के हमलावर बने रहते हैं. इसी क्रम में राजद के प्रवक्ता बंटू सिंह ने जेडीयू नेता संजय सिंह और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर हमला किया है. राजद प्रवक्ता बंटू सिंह ने जेडीयू नेता संजय सिंह और बीजेपी नेता सुशील मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, बिहार में जंगलराज नहीं बल्कि जल्लाद राज है.

साथ ही कहा कि, जिस तरह से रोज हत्या अपहरण लूट हो रहा है. उससे तो साफ पता चलता है कि यह जंगलराज से बढ़कर राक्षस और जल्लाद राज है. जहां रावण के नाम से कोई संगठन बनती है साथ ही जघन्य अपराध होती है और मुख्यरमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ देखते रहते है. साथ ही साथ बंटू सिंह ने संजय सिंह को सप्लायर सिंह बताया है और कहा है कि वह जल्लाद राज को खत्म करने का दवा ढूंढ लिए हैं और इसका हम जल्द हीं इलाज करने वाले है.

बता दें कि, इससे पहले भी बंटू सिंह ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला किया था. वहीं दूसरी तरफ मधुबनी हत्याकांड को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं. उन्होंने बिहार की विधि व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था को भी चौपट बताया था.

Share This Article