आरजेडी बोली-‘महागठबंधन में आना है तो आएं नीतीश, लेकिन तेजस्वी हीं बनेंगे सीएम’
सिटी पोस्ट लाइवः सीएम नीतीश कुमार को महागठबंधन खेमे से अक्सर आॅफर मिलता रहा है। हाल के दिनों आरजेडी नीतीश को लेकर कई बार नरम पड़ते नजर आयी है। आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद दो दिन पहले नीतीश कुमार को महागठबध्ंान में आने का आॅफर दे चुके हैं। इससे पहले आरजेडी के दूसरे बड़े नेता शिवानंद तिवारी ने यह कहा था कि बिहार में नीतीश हीं एकमात्र नेता हैं जो पीएम मोदी का मुकाबला कर सकते हैं। लेकिन लगता आरजेडी ने अपने तेवर बदल लिये हैं। आज आरजेडी विधायक भाई विरेन्द्र ने कहा कि अगर नीतीश कुमार महागठबंधन में आना चाहें तो आ सकते हैं लेकिन सीएम तो तेजस्वी यादव हीं बनेंगे।
शिवानंद तिवारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाई विरेन्द्र ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने जो कहा वो उनका निजी बयान है यह पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं है। महागठबंधन के नेता भी तेजस्वी यादव हीं होंगे और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी तेजस्वी यादव हीं होंगे।